राजधानी खबर। रायसेन स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने जिला मुख्यालय रायसेन स्थित ईदगाह पहुंचकर सभी लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। डॉ चौधरी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उलअजहा का त्योहार त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है। हमे मानव समाज के कल्याण और देश-प्रदेश मे खुशहाली के लिए मिलजुल कर काम करना है। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, धर्मप्रमुख तथा अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित राजधानी खबर। विदिशा जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय श्यामपुर में प्रवेश परीक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इच्छुक छात्र 01 जुलाई से 15 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी 2020 को संपन्न होगी। अभ्यर्थी जिस नवोदय विद्यालय में आवेदन कर रहा है उसे उसी जनपद के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय के सत्र 2020-21 के कक्षा 5 वीं का छात्र होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के मध्य होना आवश्यक है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई एवं शुभकामनाएं