बड़वानी हादसे पर कमल नाथ सरकार ने पड़ोसी राज्य को बताया जिम्मेदार 8-8 लाख रुपये सहायता राशि देने का किया ऐलान बड़वानी, ईएमएस। बड़वानी में जलमग्न क्षेत्र राजघाट जा रहे दो लोगों की करंट से हुई मौत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ संवेदना प्रगट करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को 8-8 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। बड़वानी में घटना स्थल पर पहुंचे एनवीडीए मंत्री सुरेंद्र बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रुपये देने के निर्देश जारी किये हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए गये है। और दोषी अधिकारियों पर तुरंत सरकार से पुन- आग्रह कर रहे हैं कि इस तरह से जो बांध में पानी भरने के कारण मध्य प्रदेश में इस तरह की घटना हो रही है तो मानवीय भावों को अपनाते हुए बांध के गेट खोलें। इस तरह का हमने आग्रह गुजरात सरकार से किया है। बघेल ने कहा कि मेरी ओर से परिवार को संवेदना व्यक्त करता हूं और इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं, साथ ही उन्होंने लोगों से विशेष आग्रह किया है कि इस तरह की स्थिति बन रही है आपके गांव में जो पुनर्वास स्थल आपके लिए बनाए गए हैं। कृपया करके वहां पर जाने की कृपा करें। जिससे इस तरह की घटनाएं पुन- नहीं हो। उन्होंने डूब प्रभावितों से अनुरोध किया कि वे पूरी तरीके से उनके साथ है। साथ ही उन्होंने डूब प्रभावितो से अपेक्षा की कि वे भी शासन और प्रशासन का सहयोग करें। यहां से मिलेगी राहत राशि यहां से मिलेगी राहत राशि घटना के बाद कलेक्टर जिला बड़वानी ने मौका स्थल पर पहुंचकर शासन की ओर से की गई घोषणाओं के बारे में सभी को बताया जिसमें दो 2 लाख प्रति मृतक मुख्यमंत्री सहायता कोष से, दो लाख प्रति मृतक एनवीडीए तथा चार चार लाख रुपए विद्युत मंडल की ओर से दिए जाने की बात कही।
सरदार सरोवर बांध
• AAPKE SATH NEWS NETWORK