राजधानी खबर/विदिशा पार्थिव शिवलिंग निर्माण शिव मंदिरसमिति द्वारा टीलाखेड़ी कॉलोनी शिव मंदिर पर लगातार तृतीय वर्ष पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन चल रहा है इस वर्ष भी पांच दिवसीय श्री शिव पार्थिव शिवलिंग निर्माण के प्रथम दिवस नीलकंठेश्वर भगवान द्वितीय दिवस नंदेश्वर तृतीय दिवस त्रंबकेश्वर चतुर्थ दिवस श्री महाकाल भगवान का स्वरूप बनाया गया देश भक्ति के रंगों के साथ बाबा का भक्त द्वारा श्रृंगार किया गया हजारों की संख्या में रुद्री का निर्माण हुआ विधिवत भक्तों ने मिलकर आचार्य नितेश जी के संदर्भ में विधिवत अभिषेक संपन्न कराया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भगवान का पूजन किया आज पंचम दिवस भगवान विश्वनाथ का स्वरूप बनाया जाएगा जिसका भक्त धर्म प्रेमी बंधु दर्शन पूजन अभिषेक कर धर्म लाभ लेंगे पूजन अभिषेक के पश्चात प्रसादी वितरण एवं भंडारा होगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण पहुंचकर धर्म लाभ लें मुख्य रूप से यजमान शिव मंदिर पुजारी श्री संतोष कुमार दुबे जी ओपी दीक्षित संदीप सक्सेना अतुल श्रीवास्तव योगेश सक्सैना राहुल राजपूत डॉक्टर शिवराज पिपरोदिया एवं सैकड़ों की संख्या में भक्ति गण शामिल हुए उपरोक्त जानकारी समिति के सदस्य योगाचार्य डॉक्टर शिवराज पिपरोदिया द्वारा प्राप्त हुई।
सावन मास में श्री शिव मंदिर टीलाखेड़ी पर बन रहे हैं पार्थिव शिवलिंग