पानी की निकासी किस तरह हो इसके लिए अब प्रशासन सर्वे करा रहा

पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम किस तरह कराया जाए। इसीलिए नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन से सर्वे करवा रहा है। इस टीम में नपा सीएमओ सहित नपा का एक इंजीनियर एसडीएम और आरईएस का एक इंजीनियर शामिल हैं। इस संबंध में एडीएम अनिल कुमार डामोर का कहना है कि सर्वे का काम अंतिम चरण में है। सर्वे के बाद पूरा प्लान बनाकर दिया जाएगा। इसके बाद किस तरह काम होगा यह तय होगा। सर्वे में एक बात जरूरी यह सामने आई कि कई जगहों पर कच्ची पुलिया का नाला चौड़ा और संकरा है तो कुछ जगहों पर काफी संकरा है। तालाब मोहल्ले से बनकर आया नाला खला है तो कछ जगहों पर लोगों ने इस पर फर्सियां रखकर घरों के सामने अतिक्रमण कर लिया है। गिर जाते हैं। वह कई चोटिल भी हो चुके हैं।