नटेरन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक किलो 450 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार

राजधानी खबर/भोपाल ईद के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आईजी भोपाल जोन श्री योगेश देशमुख ने एसपी नार्थ श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान व स्टॉफ के साथ पीटगेट से होते हुए मोती मस्जिद, बुधवारा एवं इतवारा क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान नागरिकों से मुलाकात कर ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी। पैदल मार्च करते हुए सुलेमानी चाय वाले के यहां पहुंचे एवं स्टॉफ के साथ चाय की चुस्की लीभ्रमण के दौरान एएसपी श्री मनु व्यास, एडीएम नार्थ, सीएसपी श्रीमती बिटू शर्मा, सीएसपी श्री अनिल त्रिपाठी, टीआई तलैया श्री मुख्तयार कुरैशी एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। नटेरन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक किलो 450 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार राजधानी खबर।