सीधी। विश्व हिंदू जागरण मंच भगवा यात्रा निकालेगा। जिसे लेकर गायत्री मंदिर परिसर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज सेवी संगठन सहित शहर के महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। यात्रा 12 जनवरी को निकाली जाएंगी। खास बात है कि इस यात्रा को लेकर समाज सेवी संगठन एवं हिंदू जागरण मंच गांव-गांव जाकर युवाओं को यात्रा में शामिल होने की बात कह रहा है। बैठक में जयगुरुदेव संस्थान, जय माता दी, गायत्री परिवार, विश्व हिंदू परिषद, भारत रक्षा मंच, बजरंग सेवा समिति, प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम, सपाक्स संगठन, शिवसेना, टाइगर ग्रुप के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्राचार्य की सरपंच व छात्रों ने की एसडीएम से शिकायत प्राचार्य की सरपंच व छात्रों ने की एसडीएम से शिकायत मझौली। मझौली जनपद के शासकीय उधा माध्यमिक विद्यालय पथरौला के प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा के द्वारा की जा रही। अनियमितताओं की लिखित शिकायत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत पथरौला ने मझौली एसडीएम अखिलेश सिंह से किया है। छात्रों ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि वर्मा गणित विषय के शिक्षक हैं बावजूद इसके इनको गणित विषय का कोई ज्ञान नहीं है जिसके कारण विद्यालय में अभी तक गणित विषय की एक भी पीरियडइनके द्वारा नहीं पढ़ाई गई है। आगे आरोप है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से अंकसूची देने के नाम पर 20 प्रति छात्र-छात्राओं से वेजा वसूली की गई है। इसी प्रकार नया सवेरा कार्ड धारियों के बालक-बालिकाओं से सभी प्रकार की शुल्क मुक्त होने के बाद भी शुक्ल लिया गया है। कक्षा ग्यारहवीं के अध्यापक द्वारा नया सवेरा कार्ड फार्म के साथ सम्मिलित नहीं किया गया है। विद्यालय में 500 बालिका अध्ययनरत हैं बावजूद इसके एक भी शौचालय की उपलब्धता न होने के कारण मजबूर होकर छात्राओं को विद्यालय से बाहर जाना पड़ता है। विद्यालय में खेलकूद की गतिविधियां पूरी तरह से शून्य है।
हिन्दू जागरण मंच निकालेगा भगवा यात्रा