अतिक्रमण से नाले संकरे

शहर के सांची रोड नेशनल हाईवे पर कच्ची पुलिया का नाला भी कहींसंकरा तो कहीं चौड़ा उथला बन चुका है। इस नाले पर रसूखदारों ने अतिक्रमण कर अपनी चपेट में ले रखा है। इन रसूखसदारों के प्लॉटों की जगह कहीं उसकी हद से बाहर आकर छोटे बड़े आलीशान मकान बना रखे हैं। इस अतिक्रमण के कारण भी नाले ने अपना रास्ता बदलकर बहने लगा है। इस नाले की हर साल बारिश पूर्व सफाईनहीं हो पाती। वर्तमान में कच्ची पुलिया के नाले में गाजर घास कचरा ने जग बना रखी है। बारिश का पानी आसपास के मकानों सहित अन्यस्थानों पर प्रवेश करता है। अतिक्रमण के कारण इस बड़े नाले की सहीतरीके से सफाई भी नहीं हो पाती। अतिक्रमण की समस्या है। उसका कुशवाह के घर के बगल से नपा समाधान कर पानी भराव की का खुला नाला बनकर आया है। समस्या से शहरवासियों को जो कि कच्ची पुलिया के नाले में निजात दिलाई जा सकती है। नई जाकर मिला है। यह नाला कई तहसील कालोनी वार्ड 9 जो कि स्थानों से खुला हुआ है। इस तालाब मोहल्ले से पुनिया बाई कारण बच्चे खेलते समय अक्सर के प्रति जागरूक बनें पानी की निकासी किस तरह हो इसके लिए अब प्रशासन सर्वे करा रहापानी निकासी के पुख्ता इंतजाम किस तरह कराया जाए। इसीलिए नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन से सर्वे करवा रहा है। इस टीम में नपा सीएमओ सहित नपा का एक इंजीनियर एसडीएम और आरईएस का एक इंजीनियर शामिल हैं। इस संबंध में एडीएम अनिल कुमार डामोर का कहना है कि सर्वे का काम अंतिम चरण में है। सर्वे के बाद पूरा प्लान बनाकर दिया जाएगा। इसके बाद किस तरह काम होगा यह तय होगा। सर्वे में एक बात जरूरी यह सामने आई कि कई जगहों पर कच्ची पुलिया का नाला चौड़ा और संकरा है तो कुछ जगहों पर काफी संकरा है। तालाब मोहल्ले से बनकर आया नाला खला है तो कछ जगहों पर लोगों ने इस पर फर्सियां रखकर घरों के सामने अतिक्रमण कर लिया है। गिर जाते हैं। वह कई चोटिल भी हो चुके हैं। और जीवन  शहर के नई तहसील कॉलोनी वार्ड 9 रायसेन और तालाब मोहल्ले के निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश में बार-बार पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन ने एक सर्वे कराने के लिए 4 अधिकारियों की टीम बनाई थी। यह टीम 4 बिंदुओं पर काम कर रही है और इसे तीन सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करना थी । इस टीम के सर्वे में जो अभी तक की स्थिति सामने आई है। उसके अनुसार यह साफ हो गया है कि शहर में जो नाले व नालियां बनाई गई हैं वे न तो ज्यादा गहरी हैं और न ही चौड़ी। इससे बरसात के दौरान पानी के कम निकासी होने से सड़कों और घरों में गंदा पानी भर रहा है। मकानों व घरों में पानी भराने की समस्या तालाब मोहल्ले में लाइइलाज बन चुकी है। इस समस्या का स्थायी हल अभी तक नहीं निकल सका है। बारिश का मौसम हर साल यहां के रहवासियों को आफत लेकर आती है। परेशान लोग परिवार सहित दूसरी जगहों पर रहने लगे हैं। इसी तरह नालों का गहरीकरण भी होना है। जहां पर अंगदान के