आबकारी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 22 को

राजधानी खबर/शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग आर.बी. प्रजापति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त 2019 को दोपहर 12:00 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आबकारी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई हैं। कमिश्नर ने बताया कि विभागीय योजनाओं, राजस्व वसूली तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों की भी समीक्षा की जायेगी। कमिश्नर ने बैठक में संभागीय उपायुक्त आबकारी रीवा एंव शहडोल संभाग तथा शहडोल संभाग के सभी आबकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर शहडोल संभाग आर.बी. प्रजापति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त 2019 को प्रातः 10:30 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग तथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संभाग स्तरीय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक 26 को राजधानी खबर। शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग आर.बी. प्रजापति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त 2019 को दोपहर 4:30 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में परिवहन विभाग की संभाग स्तरीय की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं राजस्व वसूली तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं और गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी। कमिश्नर ने बैठक में उप परिवहन आयुक्त शहडोल संभाग क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल जिला परिवहन अधिकारी जिला शहडोल, उमारिया तथा अनुपपूर को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।